कोशिश की जा रही है कि सामान्य कारोबारी को दस्तावेज़ों के बोझ से मुक्त किया जाएः पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कम से कम 30 नई परियोजनाओं का शुभारंभ कर दिया है।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कम से कम 30 नई परियोजनाओं का शुभारंभ कर दिया है। पीएम मोदी दीनदयाल उपाध्याय स्मारक केंद्र को राष्ट्र को समर्पित किया और देश में हिंदुत्व आइकन की सबसे ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन भी कर दिया।
पीएम मोदी ने वाराणसी में श्री जगद्गुरु विश्वराद्य गुरुकुल के शताब्दी समारोह में कहा कि संस्कृति और संस्कृत की संगम स्थली में आप सभी के बीच आना बड़े ही सौभाग्य की बात है। मुंझे बाबा विश्वनाथ के सानिध्य में, मां गंगा के आंचल में, संत वाणी का साक्षी बनने का अवसर बार-बार नहीं मिलता।
PM Modi attends centenary celebrations of Shri Jagadguru Vishwaradhya Gurukul in Varanasi. #PMInKashi https://t.co/C1Kf5QSqdp
— BJP (@BJP4India) February 16, 2020
वाराणसी में पीएम मोदी 430 बेड के सुपर-स्पेशियलिटी सरकारी अस्पताल सहित 30 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। आईआरसीटीसी की महा काल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। वाराणसी के तीन ज्योतिर्लिंग तीर्थ स्थानों और मध्य प्रदेश के उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ेगी।
उद्घाटन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी 1 हजार करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास और अवसंरचना परियोजनाओं का अनावरण करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा भाजपा के प्रमुख विचारकों में से एक की 63 फुट धातु की प्रतिमा का अनावरण करने के अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक केंद्र का उद्घाटन करेंगे।