शपथग्रहण से पहले PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से की मुलाकात, शेयर की ये दिलचस्प तस्वीरें

शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ मुलाकात की। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुके देकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।;

Update: 2019-05-28 07:27 GMT

शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ मुलाकात की। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुके देकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि प्रणब दा से मिलना हमेशा एक सुखद अनुभव होता है। उनका ज्ञान और अंतर्दृष्टि अद्वितीय है। वह एक ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए कभी न मिटने वाला योगदान दिया है। आज हमारी मुलाकात के दौरान उनका आशीर्वाद लिया।

बता दें कि 30 मई को नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस दौरान बिम्सटेक (BIMSTEC) के सदस्य देशों के नेता भी मौजूद होंगे।

इससे पहले पीएम मोदी राष्ट्रपति कोविंद और उपराष्ट्रपति नायडू और से भी मुलाकात कर चुके हैं। इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से भी आशीर्वाद ले चुके हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News