दिल्ली हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, कहा दिल्ली पुलिस और एजेंसी जमीन पर कर रहीं ये काम

दिल्ली में फैली हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांति-सद्भाव कायम करने की अपील की है।;

Update: 2020-02-26 08:30 GMT

दिल्ली में हिंसा पर आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी तोड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जाने के बाद बुधवार दोपहर दो ट्वीट किए हैं। जिसमें दिल्ली के लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शांति और सद्भाव हमारे केंद्रीय मूल्य हैं। दिल्ली के मेरे भाई और बहन हमेशा शांति और भाईचार बनाए रखें। अब यह महत्वपूर्ण है कि जल्द से जल्द शांति और सामान्य हालात कायम हो सकें।

हालात सामान्य करने के लिए एजेंसी कर रहीं काम

उन्होंने कहा कि दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में व्याप्त स्थिति की समीक्षा की गई है। पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर काम कर रही हैं।


Tags:    

Similar News