पीएम नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को करेंगे काशी महाकाल एक्सप्रेस का उद्घाटन, जानें इस ट्रेन में क्या होगा खास
हाल ही में आईआरसीटीसी के द्वारा दो तेजस ट्रेन का उद्घाटन भी किया गया था। जो दिल्ली से लखनऊ और मुंबई से अहमदाबाद के लिए शुरु की गई थी।;
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी को एक हमसफर क्लास ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन वाराणसी से इंदौर तक जाएगी। बता दें कि हाल ही में आईआरसीटीसी के द्वारा दो तेजस ट्रेन का उद्घाटन भी किया गया था। जो दिल्ली से लखनऊ और मुंबई से अहमदाबाद के लिए शुरु की गई थी।
20 फरवरी से चलेगी ये ट्रेन
रेलवे मंत्रालय के अनुसार काशी महाकाल एक्सप्रेस का उद्घाटन 16 फरवरी को किया जाएगा। यह ट्रेन 20 फरवरी से व्यवसायिक तौर पर नियमित रुप से चलेगी। एक सीनियर आईआरसीटीसी ऑफिसियल ने बताया है कि इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से हरी झंडी दिखाएंगे।
ये ट्रेन तीन जगहों को जोड़ेगी
काशी महाकाल एक्सप्रेस तीन जगहों को जोड़ेगी। जिसमें मध्यप्रदेश में इंदौर के पास ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, उज्जैन के पास महाकालेश्वर और उत्तरप्रदेश में वाराणसी के पास काशी विश्वनाथ शामिल हैं। साथ ही यह ट्रेन इंदौर के औद्योगिक और शैक्षनिक हब के साथ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को भी जोड़ेगी।
सप्ताह में तीन दिन चलेगी
यह ट्रेन उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, कानपूर, लखनऊ, इलाहाबाद और सुल्तानपुर के रास्ते वाराणसी से इंदौर के बीच सप्ताह में तीन दिन चलेगी। जिसमें से दो दिन यह ट्रेन लखनऊ के रास्ते से चलेगी, तो एक दिन प्रयागराज के रास्ते से जाएगी।
इस ट्रेन की सुविधाएं एवं सेवाएं
1. हर यात्री का 10 लाख का बीमा किया जाएगा।
2. हर डब्बे में बेडरोल की व्यवस्था होगी। साथ ही हाउसकीपिंग और सुरक्षाकर्मी भी हर डिब्बे में मौजूद रहेंगे।
3. इस ट्रेन में करंट रिजर्वेशन की व्यवस्था होगी। इसका मतलब ये है कि आरक्षण चार्ट बनने के बाद भी यात्री ट्रेम छूटने के 5 मिनट पहले तक रिजर्वेशन करवा सकेंगे।
4. ट्रेन कैंसिल होने के बाद कंफर्म और वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को फुल रिफंड मिल सकेगा। यह सुविधा ऑटोमेटिक होगी।
5. इस ट्रेन में टूर पैकेज की भी व्यवस्था होगी।
ट्रेन की क्या होगी टाइमिंग
लखनऊ के रास्ते
1. ट्रेन नंबर 82401 मंगलवार और बुधवार को वाराणसी से चलेगी। यह ट्रेन दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर वाराणसी से खुलने के बाद लखनऊ के रास्ते सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी। इसके लखनऊ पहुंचने का समय शाम 7 बजकर 5 मिनट तय किया गया है।
2. ट्रेन नंबर 82402 बुधवार और शुक्रवार को इंदौर से चलेगी। यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर इंदौर से खुलने के बाद सुबह 6 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसके लखनऊ पहुंचने का समय रात 1 बजकर 20 मिनट होगा।
इलाहाबाद के रास्ते
1. ट्रेन नंबर 82403 हर रविवार को वाराणसी से चलेगी। यह ट्रेन दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर वाराणसी से खुलने के बाद सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी।
2. ट्रेन नंबर 82404 हर सोमवार को इंदौर से चलेगी। यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर इंदौर से खुलने के बाद सुबह 5 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसके इलाहाबाद पहुंचने का समय रात 2 बजकर 35 मिनट होगा।