जामिया विवाद पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- सरकार ने संविधान और छात्रों पर किया हमला
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी विवाद को लेकर राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।;
दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी विवाद को लेकर राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार ने छात्रों और संविधान पर हमला किया है। वो पहले छात्रों पर हमला करते हैं उसके बाद यूनिवर्सिटी में घुस जाते हैं। हम संविधान के लिए लड़ाई करेंगे और हम सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।
Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on Jamia Milia Islamia incident: Government has attacked the constitution & students, they attacked students after entering the university. We will fight for the constitution, we will fight against this government. #Delhi pic.twitter.com/gUttXz7B7h
— ANI (@ANI) December 16, 2019
नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे जामिया के छात्रों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों की ओर से दायर पुलिस की याचिका पर सुनवाई होगी।
पुलिस ने जामिया परिसर में घुसकर लाठीचार्ज और गोलीबारी की, जिसके खिलाफ याचिका दायर की गई है तो वहीं दूसरी तरफ कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि किसी को दंगा करने का अधिकार नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए समय मांगा है। अभी तक दिल्ली पुलिस से जामिया मामले पर गृह मंत्रालय की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं मांगी गई है। बता दें कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ देशभर की कई यूनिवर्सिटिज में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App