पुडुचेरी: उपराज्यपाल किरण बेदी को वापस बुलाने की मांग को लेकर सीएम वी नारायणसामी का प्रदर्शन आज भी जारी, ये नेता भी हैं शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक, पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी के साथ प्रदर्शन में लोकसभा सांसद वी. वैथिलिंगम, कांग्रेस विधायक टी. जयमूर्ति, माकपा, भाकपा और वीसीके के नेता भी शामिल हैं।;
पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी का धरना प्रदर्शन आज भी जारी है। सीएम वी नारायणसामी ने केंद्र की मोदी सरकार से उपराज्यपाल किरण बेदी को वापस बुलाने की मांग को लेकर शुक्रवार से राज निवास के पास शुरू किए गए अपने प्रदर्शन को आज (रविवार) भी जारी रखा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुडुचेरी में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेतृत्व वाले धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गठबंधन ने किरण बेदी के खिलाफ 8 जनवरी यानी शुक्रवार से चार दिवसीय विरोध शुरू किया है। जिसमें दावा किया गया है, वह निर्वाचित सरकार को काम करने की इजाजत नहीं दे रही हैं।
प्रदर्शन में सीएम के साथ ये नेता भी हैं शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक, पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी के साथ प्रदर्शन में लोकसभा सांसद वी. वैथिलिंगम, कांग्रेस विधायक टी. जयमूर्ति, माकपा, भाकपा और वीसीके के नेता भी शामिल हैं। वहीं इस प्रदर्शन में सत्तारूढ़ कांग्रेस के सहयोगी दल द्रमुक के नेता और कार्यकर्ता शामिल नहीं हुए हैं। बता दें कि प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने अपने हाथ में पोस्टर ले रखे हैं। इस पोस्टर्स में लिखा है, 'कॉर्पोरेट मोदी छोड़ो! छोड़ो!, किरण बेदी को बुलाओ'।