Puducherry Updates: अमित शाह का कांग्रेस पर तंज, पुडुचेरी में 75 फीसदी युवा बेरोजगार, हम देंगे काम
पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की चुनावी तैयारियों को धार देने रविवार को वहां पहुंचे हैं।;
Puducherry assembly election: 5 राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव के बीच गृहमंत्री अमित शाह पुंडुचेरी पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि पुडुचेरी के 75 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं। अगर हमारी सरकार बनती है तो हम रोजगार देंगे।
अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला कहते हुए कहा कि पडुचेरी के 75 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं। अगर आप एनडीए की सरकार बनाते हैं, तो हमलोग बेरोजगारी दर को घटाकर 40 प्रतिशत ले आएंगे। आगे कहा कि बगांल में चुनाव जीते तो 75 लाख नौकरी देगें।
मत्स्य मंत्रालय पर शाह ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि उस समय युवराज छुट्टी पर थे। पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की चुनावी तैयारियों को धार देने रविवार को वहां पहुंचे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कराईकल में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया।
कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने पूछा था कि मत्स्य विभाग क्यों नहीं है। मैं लोगों से जानना चाहता हूं कि क्या वे ऐसा नेता चाहते हैं, जो यह न जानता हो कि मत्स्य विभाग 2 वर्षों से अस्तित्व में है। पुडुचेरी के लगभग 75 फीसदी युवा बेरोजगार हैं, यदि आप एनडीए सरकार को वोट देते हैं, तो हम बेरोजगारी दर को 40 फीसदी से कम कर देंगे। सिर्फ पुडुचेरी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं क्योंकि कांग्रेस में योग्यता का कोई स्थान नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तिरुनेलवेली के अरुलमिगु नेलियापर मंदिर का दौरा किया।