पुलवामा हमले में शहीद हुए मेजर की पत्नी भारतीय सेना में शामिल हुईं, पति को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकवादी हमले के दौरान शहीद हो गए थे।;
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए मेजर की पत्नी देश की सेवा के लिए भारतीय सेना में शामिल हो गई हैं। सेना में शामिल होती ही उन्हें अपने पति को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके लिए गर्व का क्षण है कि उन्होंने पहली सेना की वर्दी पहनी।
मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकवादी हमले के दौरान शहीद हो गए थे। उन्हें राष्ट्र की सेवा के दौरान उनके बलिदान के लिए मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।
आज उनकी पत्नी निकिता कौल ने भारतीय सेना में शामिल होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह वास्तव में उनके लिए गर्व का क्षण था क्योंकि खुद सेना कमांडर उत्तरी कमान लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी से उनके कंधों पर सितारों को लगाया था।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, शहीद होने से नौ महीने पहले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की शादी निकिता कौल से हुई थी। लेकिन, मेजर ढौंडियाल का बलिदान व्यर्थ नहीं गया और उनकी पत्नी अपने पति के नुकसान की भरपाई करने के लिए इधर-उधर नहीं बैठी। उन्होंने भारतीय सेना में शामिल होने और अपने पति को गौरवान्वित करने का प्रेरक निर्णय लिया।
अपने पति की शहादत के ठीक छह महीने बाद निकिता ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) का फॉर्म भरा। उसने परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के साक्षात्कार में भी सफलता हासिल की। निकिता जल्द ही अपने प्रशिक्षण के लिए चेन्नई में अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) में शामिल हो गईं और 29 मई को आधिकारिक तौर पर लेफ्टिनेंट निकिता कौल ढौंडियाल के रूप में भारतीय सेना में शामिल हो गईं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत हो गई थी। इस हमला का बदला भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक के जरिए लिया था। हमले में करीब 300 आतंकियों के मारे जानें की खबरें सामने आईं थी।