मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर याचिकाकर्ता ने मांगी पुलिस से मदद, जमात के लोग दे रहे हैं धमकी
मुस्लिम महिलाओं को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में प्रवेश करने की अनुमति देने की याचिका पर भले ही सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया हो लेकिन अब याचिकाकर्ता ने पुलिस महिलाओं की मदद के लिए अपील की है।;
मुस्लिम महिलाओं को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में प्रवेश करने की अनुमति देने की याचिका पर भले ही सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया हो लेकिन अब याचिकाकर्ता ने पुलिस महिलाओं की मदद के लिए अपील की है।
एएनआई के मुताबिक, पुणे के याचिकाकर्ता के पति जुबेर ने कहा कि जोड़ी ने कहा कि हमने पुलिस से उन महिलाओं की मदद करने का अनुरोध किया जो मस्जिद में प्रार्थना करना चाहती थीं, लेकिन जमात ने अनुमति नहीं दी। हमारे पास कोई विकल्प नहीं था।
A Pune couple has filed petition in SC seeking to declare prohibition on entry of Muslim women into mosques as 'illegal & unconstitutional'. Zuber, husband says "We requested police to help women who wanted to pray at mosque, but Jamaat didn't allow. We were left with no option." pic.twitter.com/CRoEy7O3R2
— ANI (@ANI) April 16, 2019
बता दें कि मुस्लिम महिलाओं के मस्जिदों में प्रवेश को 'अवैध और असंवैधानिक' घोषित करने पर रोक लगाने की मांग की थी। जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार, राष्ट्रीय महिला आयोग, सेंट्रल वक्फ काउंसिल और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को इस संबंध में एक नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री के फैसले को देखते हुए इस मामले पर सुनवाई कर रहे हैं। इस मामले पर आगे क्या होगा अब आगे देखना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App