मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर याचिकाकर्ता ने मांगी पुलिस से मदद, जमात के लोग दे रहे हैं धमकी

मुस्लिम महिलाओं को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में प्रवेश करने की अनुमति देने की याचिका पर भले ही सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया हो लेकिन अब याचिकाकर्ता ने पुलिस महिलाओं की मदद के लिए अपील की है।;

Update: 2019-04-16 10:06 GMT

मुस्लिम महिलाओं को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में प्रवेश करने की अनुमति देने की याचिका पर भले ही सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया हो लेकिन अब याचिकाकर्ता ने पुलिस महिलाओं की मदद के लिए अपील की है।

एएनआई के मुताबिक, पुणे के याचिकाकर्ता के पति जुबेर ने कहा कि जोड़ी ने कहा कि हमने पुलिस से उन महिलाओं की मदद करने का अनुरोध किया जो मस्जिद में प्रार्थना करना चाहती थीं, लेकिन जमात ने अनुमति नहीं दी। हमारे पास कोई विकल्प नहीं था।

बता दें कि मुस्लिम महिलाओं के मस्जिदों में प्रवेश को 'अवैध और असंवैधानिक' घोषित करने पर रोक लगाने की मांग की थी। जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार, राष्ट्रीय महिला आयोग, सेंट्रल वक्फ काउंसिल और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को इस संबंध में एक नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री के फैसले को देखते हुए इस मामले पर सुनवाई कर रहे हैं। इस मामले पर आगे क्या होगा अब आगे देखना होगा। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News