Video: पुणे पुलिस की शानदार पहल, शानदार गीत गा कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक

भारत का महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। महाराष्ट्र के पुणे में अबतक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 32 हो गई है।;

Update: 2020-03-30 09:25 GMT

भारत में इस समय कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है। ऐसे में सरकार और पुलिस प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है। इसी क्रम में पुण पुलिस ने एक अनोखी पहल की है।

पुणे में दत्तावाड़ी पुलिस स्टेशन की एक टीम ने कोरोनो वायरस के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलान के लिए एक गाना गाया है। पुणे पुलिस की इस टीम का कोरोना वायरस को लेकर गाया गया गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुणे पुलिस के एएसआई प्रमोद कलामकर ने कहा कि इस गीत के माध्यम से हम लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि वे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखें और नियमित रूप से हाथ धोएं। 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 215 केस हुए

बता दें कि भारत का महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। महाराष्ट्र के पुणे में अबतक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 32 हो गई है। जबकि पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 215 मामले हो चुके हैं। 

Tags:    

Similar News