महाराष्ट्र: पुणे में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत, राहत एवं बचाव कार्य जारी

महाराष्ट्र के पुणे में एक दिवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह हादसा पुणें के कोंधवा का बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।;

Update: 2019-06-29 02:16 GMT

महाराष्ट्र के पुणे में एक दिवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह हादसा पुणें के कोंधवा का बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। 

राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। खबर है कि दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अभी मलबे में लोगों के फंसे होने का आशंका जाताई जा रही है। बता दें कि महाराष्ट्र में इस वक्त तेज बारिश हो रही है। शुक्रवार को मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हुई और सड़कों पर पानी भर गया।

यह घटना शनिवार सुबह तेज बारिश के बाद हुई। एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है और दमकल विभाग मौके पर मौजूद है। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में चार बच्चे और एक महिला भी शामिल है। 

पुणे के पुलिस कमिश्नर के वेंकटेशम ने कहा कि हमारी टीम घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम जांच करेंगे कि क्या उचित अनुमति ली गई थी और सुरक्षा उपायों का पालन किया गया था। 

डीएम ने कहा है कि तेज बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है। इस हादसे में कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही की भी बात सामने आ रही है, मृतकों में ज्यादातर बिहार और बंगाल से आए मजदूर हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News