Punjab: एक्शन में पंजाब पुलिस, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के साथी सुखमंदर सिंह को किया गिरफ्तार, ये है मामला
पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक व वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथी सुखमंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।;
पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक व वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथी सुखमंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आज यानी सोमवार को मकबूलपुरा थाने की पुलिस ने सुखमंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुखमंदर ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर बीते 4 मार्च की देर रात करणबीर सिंह उर्फ विक्की को धारदार हथियारों से जख्मी कर उससे कार, पर्स और मोबाइल छिन लिया था।
बता दें कि बीते दिनों अजनाला थाना पुलिस ने अमृतपाल के साथी लवप्रीत तूफान को गिरफ्तार कर लिया था। लवप्रीत को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसके अगले ही दिन अमृतपाल अपने हजारों समर्थकों के साथ अजनाला थाना में प्रदर्शन करने पहुंच गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई पुलिस वालों के साथ मारपीट भी की, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमृतपाल के साथी सुखमंदर सिंह को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि न्यू अमृतसर में रहने वाले करणबीर सिंह का परिवार विदेश में रहता है। बीते 4 मार्च की रात वह अपनी कार से एलिवेटेड रोड से न्यू अमृतसर जा रहा था। तभी रास्ते में अमृतसर मॉल के पास निहंग के वेश में पांच लोगों ने उन्हें घेर लिया। फिर तेजधार हथियारों से उसके ऊपर हमला कर जख्मी कर दिया। हमलावर उसकी कार, पर्स व मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए। एक राहगीर ने घायल करणबीर को अस्पताल में भर्ती करवाया था। पुलिस ने मामले में आरोपियों पर हत्या के प्रयास व लूट का मामला दर्ज कर लिया था। उसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमृतपाल के साथी सुखमंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।