पंजाब विधानसभा चुनाव: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया नई पार्टी का ऐलान, बीजेपी और अकाली संग लड़ेंगे चुनाव, किसानों से ये अपील
पूर्व सीएम केप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) का औपचारिक घोषणा कर दी है।;
पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने सोमवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर एक बड़ा ऐलान कर दिया। पूर्व सीएम केप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) का औपचारिक घोषणा कर दी है। कैप्टन ने कहा कि सुखदेव सिंह ढींढसा की अकाली दल के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे।
वहीं उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस के ऑफिस का उद्घाटन किया। उन्होंने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फेंस के दौरान इस बात की घोषणा की। कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थन में पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावाल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है। अमरिंदर सिंह ने किसानों से अपील की है कि केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों को रद्द कर दिया है। मैंने मृत किसानों के लिए मुआवजे का ऐलान किया लेकिन अन्य राज्यों ने कुछ भी नहीं किया। नरेंद्र सिंह तोमर ने ससंद में एमएसपी की गारंटी दी है, जिसे किसानों को मान लेना चाहिए।
जानकारी के लिए बता दें कि अमरिंदर सिंह ने अभी हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था और फिर कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया। इसी दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं से मुलाकात की और खबर थी कि कैप्टन पंजाब में नई पार्टी बनाकर चुनाव लड़ेंगे। अब उन्होंने ऐलान कर दिया है कि पंजाब में उनकी नई पार्टी और बीजेपी एक साथ चुनाव लड़ेंगेे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में एक साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसके साथ ही अमरिंदर सिंह चुनाव में अपनी जीत का भी दावा किया है।