पंजाब बीजेपी के नेताओं ने पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
पंजाब के भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, पार्टी के राज्य प्रमुख अश्विनी कुमार शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और पार्टी के अन्य नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर उनसे मुलाकत की है।;
Punjab Assembly elections 2022: पंजाब में साल 2022 के शुरुआती महीनों विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने जा रहे हैं। चुनाव से पहले पंजाब भारतीय जनता पार्टी (BJP- बीजेपी) के नेता आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे।
पंजाब के भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, पार्टी के राज्य प्रमुख अश्विनी कुमार शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और पार्टी के अन्य नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर उनसे मुलाकत की है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में किसानों के विरोध, आगामी विधानसभा चुनाव और करतारपुर कॉरिडोर जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है।
Delhi: PM Narendra Modi met a delegation of BJP leaders from Punjab today. pic.twitter.com/qfJyn0px1i
— ANI (@ANI) November 14, 2021
बता दें कि इससे पहले 7 नवंबर को अश्विनी शर्मा ने कहा था कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पंजाब की सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं।
गौरतलब है कि साल 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 10 साल बाद एसएडी-भाजपा सरकार को बाहर कर दिया था। वहीं आम आदमी पार्टी 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 20 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) केवल 15 सीटें जीतने में सफल रही और भाजपा को 3 सीटें ही मिलीं थीं।