Punjab CM Bhagwant Mann: पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल समेत इन नेताओं ने दी भगवंत मान को सीएम बनने पर बधाई
पंजाब की कमान संभालते ही आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम बनने पर बधाई दी और फिर उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया।;
पंजाब (Punjab) के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) को राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलवाई है। शपथ ग्रहण का पूरा समारोह भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में आयोजित किया गया। मान ने पंजाबी भाषा में शपथ ली।
पीएम मोदी ने मान को दी बधाई
पंजाब की कमान संभालते ही आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम बनने पर बधाई दी और फिर उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवंत मान के सीएम बनने पर ट्वीट करते हुए लिखा पंजाब के नए सीएम को बधाई। पंजाब के विकास और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे। पीएम मोदी ने पंजाब के विकास के लिए मिलकर काम करने का भरोसा दिया।
सीएम केजरीवाल ने दी बधाई
वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में पंजाब में समृद्धि लौटेगी। बहुत तरक्की होगी। लोगों की समस्याओं का समाधान होगा। भगवान तुम्हारे साथ है। वहीं अन्य नेताओं ने भी मान को बधाई संदेश भेजे।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने भी दी शुभकामनाएं
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आप पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। आपके नेतृत्व में राज्य प्रगति और विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। मोदी सरकार में मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी मान को पंजाब का सीएम बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के लिए बहुत-बहुत बधाई। आशा करता हूं कि आपके नेतृत्व में पंजाब के विकास की गति मिलेगी।