सीएम चन्नी का बड़ा फैसला: सिद्धू से मुलाकात के बाद हटाए गए DGP और AG, कच्चे कर्मचारी होंगे पक्के
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।;
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। एक कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा और दूसरा दिहाड़ी मजदूरी को भी बढ़ाया जाएगा। कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम चन्नी ने अहम जारी भी दी। नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात के बाद DGP और AG हटाए गए।
डीजीपी और एजी हटाए गए
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब कैबिनेट ने अटॉर्नी जनरल एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसकी जानकारी राज्यपाल को भेजी जाएगी और कल पंजाब में नए एजी की नियुक्ति की जाएगी।
डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोता ( Iqbal Preet Singh Sahota) को भी हटाया जाएगा। इसके लिए सरकार यूपीएससी पैनल का इंतजार करेगी। हालांकि अब सहोता की वापसी तय है। कैबिनेट के बाद मंगलवार को सीएम चरणजीत चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की। इस मौके पर उनके साथ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू भी मौजूद थे।
सरकार कर्मचारी होंगे पक्के
सरकार नौकरी के लिए कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। अब प्रदेश के 36 हजार कर्मचारियों की पुष्टि होगी। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने दिहाड़ी मजदूरी बढ़ाकर 415.59 रुपये करने का फैसला किया है। कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई गई।
इसके अलावा चन्नी सरकार ने नई रेत नीति के तहत कीमतें तय की हैं, जो 10 नवंबर से प्रभावी होंगी। रेत की निर्धारित दर 31 मार्च तक लागू रहेगी। वहीं, ईंट भट्ठा खनन नहीं आएगा। खनन नीति के तहत संवैधानिक कर भी माफ कर दिया गया है। कैबिनेट बैठक से पहले नवजोत सिंह सिद्धू के साथ सीएम चन्नी ने मुलाकात की और कई मामलों पर चर्चा की थी।
इससे पहले सीएम चन्नी और सिद्धू के बीच बैठक हुई थी. जिसमें साफ हो गया कि डीजीपी और एजी की छुट्टी तय है। इसलिए सिद्धू भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे. सिद्धू ने यह जरूर कहा कि उनका किसी से कोई निजी झगड़ा नहीं है। हालांकि सिद्धू ने एजी और डीजीपी के बारे में सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा।