चुनाव राज्य पंजाब में कोरोना उछाल पर, ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी

पंजाब (punjab) समेत 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनावी माहौल के बीच राज्य में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में वृद्धि हुई है। लेकिन ऑक्सीजन सपोर्ट (Oxygen Support case) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।;

Update: 2022-01-09 10:34 GMT

पंजाब (punjab) समेत 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनावी माहौल के बीच राज्य में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में वृद्धि हुई है। लेकिन ऑक्सीजन सपोर्ट (Oxygen Support case) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 264% की छलांग लगा दी है। बीते शुक्रवार को राज्‍य में कुल 62 मरीज ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर थे। लेकिन अगले ही दिन आंकड़ा 226 पहुंच गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में कोरोना के मामलों में वृद्धि के अलावा पिछले 24 घंटों में ऑक्सीजन सपोर्ट के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को जारी राज्य के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को सिर्फ 62 मरीज ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। लेकिन शनिवार को यह संख्या 226 पहुंच गई। सिर्फ 24 घंटे में 264 फीसदी मामलों में उछाल दर्ज हुई।

इससे पहले नए साल के मौके पर 23 मरीज ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। जो 9 दिन के अंदर 11 से 14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ सामने आए। इस बीच लेवल 3 सपोर्ट वाले मरीजों की संख्या शुक्रवार को 20 से बढ़कर शनिवार को 55 हो गई। जो 175 फीसदी की वृद्धि हुई। राज्य में सबसे ज्यादा मामले पटियाला से हैं। जहां 840 मामले सामने आए हैं। जबकि मोहाली के 563, लुधियाना के 561, अमृतसर के 346वें स्थान पर है।

एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पंजाब में 3 हजार के करीब मामले दर्ज हो रहे हैं। अब तक संक्रमण की संख्या 6,17,536 हो गई। राज्य की सकारात्मकता दर 14.64 प्रतिशत के मुकाबले 44.33 प्रतिशत हो गई है। अमृतसर में 346, जालंधर में 342 और पठानकोट में 204 मामले दर्ज किए गए। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक लाख 59 हजार 632 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 327 लोगों की मौत हुई। देश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 3623 मामले सामने आ चुके हैं। 

Tags:    

Similar News