नवजोत सिद्धू पर भड़के DSP दिलशेर चंदेल, दी चुनौती, कहा- हम सुरक्षा ना दें तो रिक्शावाला भी नहीं सुनेगा आप की बात
चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी दिलशेर चंदेल ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू के बयान की निंदा करते हुए एक वीडियो जारी किया है और इसे शर्मनाक करार दिया है। साथ ही उन्होंने सुरक्षा लौटाकर अपनी ताकत देख लेने की चुनौती दी है।;
चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी दिलशेर चंदेल (DSP Dilsher Chandel) ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू (Navjot Sidhu) के बयान की निंदा करते हुए एक वीडियो जारी किया है और इसे शर्मनाक करार दिया है। साथ ही उन्होंने सुरक्षा लौटाकर अपनी ताकत देख लेने की चुनौती दी है। डीएसपी ने कहा कुछ दिनों से से एक वीडियो वायरल हो रही है।
जिसमें चंडीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने पुलिस (Punjab Police) का मजाक उड़ाया और कथित तौर पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से 'पुलिसकर्मियों की पैंट गीली' करने को कहा है। कांग्रेस नेता की "अपमानजनक टिप्पणी" (Derogatory remarks) की निंदा करते हुए, डीएसपी ने कहा कि राजनेताओं को सुरक्षा बलों (Security Forces) द्वारा किए गए बलिदानों को नहीं भूलना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चंदेल ने सिद्धू को फटकार लगाते हुए कहा 'पुलिस सुरक्षा (Police Security) के बिना एक रिक्शा वाला भी उसका भाषण नहीं सुनेगा।' उन्होंने कहा, 'राजनेताओं को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का इस तरह मजाक नहीं बनाना चाहिए। वे सिर्फ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं और राजनेताओं को इस तरह के बयान देकर उनका मनोबल नहीं गिराना चाहिए।
"सुरक्षा बलों की अपनी गरिमा होती है। सिद्धू ने इस तरह के शर्मनाक बयान देकर पूरी पंजाब पुलिस को बदनाम किया है। डीएसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों (Policemen) की वजह से ही लोग राजनीतिक नेताओं के निर्देशों का सार्वजनिक रूप से पालन करते हैं। पुलिस के बिना एक रिक्शा चालक भी राजनेताओं के निर्देशों का पालन नहीं करेगा। डीएसपी चंदेल ने यह भी कहा कि अगर सिद्धू को पुलिस से कोई शिकायत है तो वह अपने साथ भारी पुलिस सुरक्षा लेना बंद कर दें. उन्होंने कहा, 'आपने इस तरह के शर्मनाक बयान देकर पूरे पंजाब पुलिस (Punjab Police) बल को बदनाम किया है।