Punjab Election 2022: पंजाब की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, भगवंत मान ने दिया करार जवाब

पंजाब (Punjab) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को देखते हुए आखिरकार पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने अपनी सीट का ऐलान कर दिया है।;

Update: 2022-01-22 13:55 GMT

पंजाब (Punjab) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को देखते हुए आखिरकार पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने अपनी सीट का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू और भगवंत मान को लेकर निशाना साधा, वहीं इसके बाद आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने भी कैप्टन पर तंज कसा। पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा।

इस सीट से चुनाव लड़ेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष ने पटिलाया विधानसभा सीट से इस बार चुनावी मैदान ने उतरेंगे। इस बार का चुनाव कैप्टन की पार्टी बीजेपी के साथ लड़ेगी। शनिवार को सिंह ने अपनी सीट का ऐलान करते हुए कहा कि मैं पटियाला सीट से चुनाव लड़ूंगा। मैं 300 साल पुराने अपने परिवार का पुश्तैनी घर नहीं छोड़ूंगा। साथ ही उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां को भी गिवाया और साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि वह जनता से सामने इसके बारे में जानकारी देंगे।

अकाली दल पंजाब के लिए ठीक नहीं

अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा कि बादल परिवार पंजाब के लिए ठीक नहीं है। 2015 के बेअदबी मामले में कौन जिम्मेदार था। मैं बेअदबी मामले को कोर्ट तक ले गया था। उस वक्त में पंजाब का सीएम था। वहीं भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सिर्फ एक कॉमेडियन है और पाकिस्तान के साथ 600 किमी की सीमा वाले पंजाब को कॉमेडियन की जरूरत नहीं है। लोग उनके बहकावे में न आएं। चुनाव के बाद कांग्रेस या आप से गठबंधन का सवाल ही नहीं है।

भगवंत मान ने कैप्टन पर साधा निशाना

वहीं दूसरी तरफ भगवंत मान ने भी कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अमरिंदर सिंह ने भी कहा था कि जब मैं सीएम था, तब चन्नी साहब का नाम रेत खनन में आता था। सोनिया गांधी ने जब पूछा कि रेत माफिया में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाए, तो कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था किसको गिरफ्तार करें, यहां तो सभी शामिल हैं। पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा। 

Tags:    

Similar News