Punjab Election 2022: AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने धूरी विधानसभा सीट से भरा नामांकन, बोले...

शनिवार को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के अलावा आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने धूरी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। मान अपनी मां के साथ एसडीएम के ऑफिस पहुंचे और वहां नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।;

Update: 2022-01-29 10:57 GMT

पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए राजनीति के धुरंदर नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। इसी बीच शनिवार को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के अलावा आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwat Mann) ने धूरी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। मान अपनी मां के साथ एसडीएम के ऑफिस पहुंचे और वहां नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

भगवंत मान ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें यकीन है कि धूरी विधानसभा क्षेत्र के लोग ज्यादा मतदान करने वाले वोटर का रिकॉर्ड कायम कर सकेंगे। यहां पर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और नशा ही मुख्य मुद्दा है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मान ने उम्मीद जताई कि उन्हें लोगों का प्यार मिलेगा। पंजाब की जनता बदलाव चाहती है।

जानकारी के लिए बता दें कि अभी वर्तमान में मान संगरूर से लोकसभा सदस्य हैं। सतोज गांव में जन्में भगवंत मान ने एक कॉमेडियन के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। भगवंत ने साल 2011 में कॉमेडी छोड़ी और पंजाब की राजनीति में कदम रखा। आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले पंजाब पीपुल्स पार्टी के नेता थे। 2012 का चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे। इसके बाद उन्होंने 2014 में आम आदमी पार्टी का रुख किया और संगरुर से 2014 के लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ा और जीत गए। इसके बाद साल 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत गए। 

Tags:    

Similar News