Punjab Election 2022: पंजाब के रण में बीजेपी के साथ उतरेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, गठबंधन का किया ऐलान, ये होगा फॉर्मूला!
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में भाजपा के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की और दोनों दलों के बीच गठबंधन को मंजूरी दी।;
पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) से पहले आखिरकार जिस घोषणा का इंतजार था। वो दिन आज आ ही गया और कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former Chief Minister Captain Amarinder Singh) ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। बीजेपी के साथ पंजाब चुनाव में गठबंधन से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। बीजेपी पंजाब प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत (BJP Punjab in-charge Gajendra Singh Shekhawat) से मुलाकात के बाद गठबंधन का ऐलान किया गया।
Delhi | Punjab Lok Congress leader and former CM Captain Amarinder Singh today met Union minister and Punjab BJP incharge Gajendra Singh Shekhawat, today pic.twitter.com/S6AKvRYbbN
— ANI (@ANI) December 17, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में भाजपा के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की और दोनों दलों के बीच गठबंधन को मंजूरी दी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर समय आने पर जानकारी दी जाएगी।
केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 7 दौर की बातचीत के बाद आज मैं पुष्टि करता हूं कि भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने जा रही है। सीट शेयर जैसे विषयों पर बाद में चर्चा की जाएगी। सीट बंटवारे पर भाजपा के दिग्गज ने कहा कि इसको लेकर सही समय पर ऐलान किया जाएगा। गठबंधन निश्चित रूप से 101 प्रतिशत चुनाव जीतेगा और सीटों को अंतिम रूप देने में जीत मुख्य मानदंड होगी।