Punjab Election 2022: पंजाब में 86 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में सीएम चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू का भी नाम शामिल, यहां देखें किसको मिला कहां से टिकट
पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच शनिवार को कांग्रेस (Congress) पार्टी ने 86 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को जारी कर दिया है।;
पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच शनिवार को कांग्रेस (Congress) पार्टी ने 86 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को जारी कर दिया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी अब तक 9वीं लिस्ट जारी कर चुकी है। कांग्रेस की इस लिस्ट में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम भी शामिल किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब कांग्रेस ने जिन 86 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। उसमें सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को चमकौर साहिब, नवजोत सिंह सिद्धू को अमृतसर पूर्व और सुखजिंदर सिंह रंधावा को डेरा बाबा नानक सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद को मोगा से टिकट मिला है। अभी हाल में मालविका ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। शनिवार को जारी हुई पहली लिस्ट में किस उम्मीदवार को कहां से टिकट मिला है, यहां देखें लिस्ट...
जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में 117 सीटों के लिए एक चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। बीते दिनों चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के लिए तारीखों का ऐलान किया था। पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण में चुनाव होगा।। पंजाब में चुनाव की अधिसूचना 21 जनवरी को जारी की जाएगी। 28 जनवरी तक नामांकन होगा और अगले ही दिन 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी के लिए भी तारीख तय की गई है। यहां 117 विधानसभा सीटों में से 34 सीटें आरक्षित हैं। राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 59 सीटें चाहिए। यहां मुकाबला कांग्रेस, अकाली, आम आदमी पार्टी, बीजेपी जैसे प्रमुख दलों के बीच है।