Punjab Election 2022: राहुल गांधी की सिद्धू और चन्नी के साथ बैठक जारी, थोड़ी देर में होगा पंजाब में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार का ऐलान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नवजोत सिंह सिद्दू और चरणजीत सिंह चन्नी के साथ बैठक जारी है। थोड़ी देर में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा होने जा रही है।;
पंजाब (Punjab) में 20 फरवरी को मतदान हो रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने सीएम उम्मीदवार (CM Candidate) के नाम का ऐलान कर दिया है। अब कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन होगा, आज इस रहस्य से पर्दा उठने जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नवजोत सिंह सिद्दू और चरणजीत सिंह चन्नी के साथ बैठक जारी है। थोड़ी देर में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा होने जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी सूत्रों का कहना है कि चरणजीत सिंह चन्नी पार्टी के लिए सीएम का चेहरा होंगे। माना जा रहा है कि चन्नी को पार्टी के सर्वे में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। यानी पंजाब कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को झटका लग सकता है।
इस बीच पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार नवजोत सिंह सिद्धू ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि हर कोई राहुल गांधी के फैसले के साथ रहेगा। उनका जो भी फैसला होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिना निर्णय के कुछ भी बड़ा हासिल नहीं होता।
जानकारी के लिए बता दें कि सीएम उम्मीदवार को लेकर सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवोजत सिंह सिद्धू और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बीच मीटिंग चल रही है।
इस बैठक के बाद पंजाब में सीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। जबकी मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ढाई साल के सीएम के फॉर्मूले पर बड़ा बयान देते हुए इसे खारिज भी कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि ये लाला की छोटी दुकान नहीं है। जो आधा-आधा बांट लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में कमजोर मुख्यमंत्री नहीं होना चाहिए। वह कहीं न कहीं सिद्धू की बातों से सहमत नजर आए।