CM चन्नी बोले- बेअदबी का कोई सबूत नहीं मिला, कपूरथला लिंचिंग मामले में हुई पहली गिरफ्तारी

मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि कपूरथला के निजामपुर मोड़ गुरुद्वारे में बेअदबी नहीं हुई, बल्कि युवक की हत्या की गई।;

Update: 2021-12-24 09:23 GMT

पंजाब के कपूरथला (Kapurthala) में बेअदबी के आरोप में बीते दिनों एक व्यक्ति की पीट-पीटकर (lynched) हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में पुलिस (police) ने पहली गिरफ्तारी की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने गुरुद्वारे के केयरटेकर अमरजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। अमरजीत सिंह पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। 

मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि कपूरथला के निजामपुर मोड़ गुरुद्वारे में बेअदबी नहीं हुई, बल्कि युवक की हत्या की गई थी। सीएम ने चंडीगढ़ में कहा कि इस मामले में जल्द ही हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है। सीएम चन्नी के ऐलान के बाद पुलिस ने गुरुद्वारे के केयर टेकर को हत्या आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री के दावे के बाद साफ हो गया है, गुरुद्वारे में युवक की हत्या हुई थी और यह लिंचिंग का ही मामला है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि कपूरथला मामले की जांच की गई है। जांच में सामने आया है कि बेअदबी करने का कोई सबूत नहीं मिला है, यानी बेअदबी नहीं हुई थी। कपूरथला में एक व्यक्ति ने पहली मंजिल पर महाराज का स्वरूप रखा हुआ था। यह मामला हत्या की ओर गया है। इस मामले में जांच हो चुकी है। मामला भी ट्रेस हो चुका है और नए फैक्ट के बाद अब एफआईआर को संशोधित कर दिया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों कपूरथला में बेअदबी का झूठा आरोप लगाकर एक व्यक्ति की तलवारों से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों को युवक के शरीर पर 30 कट मिले थे। कपूरथला के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि युवक चोरी के इरादे से आया था, जिसने बेअदबी का प्रयास नहीं किया। 

Tags:    

Similar News