Punjab News: सिद्धू के इस्तीफे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट, चन्नी बोले करूंगा बात, जानें क्या कहा
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बयान दिया।;
पंजाब में विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab assembly elections 2022) को लेकर राजनीतिक दलों में उधल पुधल जारी है। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है तो वहीं दिल्ली में अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने क्या कहा है।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे अपने इस्तीफे के पत्र में सिद्धू ने लिखा कि समझौता करने से इंसान की अंतरात्मा गिर जाती है। मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के लोगों के कल्याण के एजेंडे से कभी समझौता नहीं कर सकता। इसलिए मैं कांग्रेस से इस्तीफा देता हूं। लेकिन मैं कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया। कैप्टन ने ट्वीट कर अपनी उसी बात को फिर दोहराया और कहा कि मैंने कहा था कि ये आदमी पंजाब के लिए उपयुक्त नहीं है। यानी की स्थिर नहीं है।
जबकि दूसरी तरफ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सिद्धू के इस्तीफे पर कहा कि अभी मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अगर ऐसा है तो मैं बात करूंगा। आगे केंद्र सरकार पर तंज करते हुए कहा कि हमारे किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। फिर भी केंद्र सरकार झुक नहीं रही है। मैं केंद्र सरकार से इन कानूनों को निरस्त करने की अपील करना चाहता हूं। नहीं तो हम इस कानून को विधानसभा का सत्र बुलाकर निरस्त करेंगे।