बड़ी खबर: पंजाब में अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाने की मांग हुई तेज, सोनिया गांधी से होगी मुलाकात
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और सीएम अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।;
पंजाब कांग्रेस मं एक बार फिर से घमासान उठता हुआ दिख रहा है। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और सीएम अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। खबर है कि अमरिंदर सिंह को पद से हटाने के लिए पार्टी में मांग उठ रही है। पंजाब कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सोनिया गांधी से अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर मुलाकात करेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब कांग्रेस के 23 विधायकों और तीन मंत्रियों ने अरिंदर सिंह को हटाने की मांग की है। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों ने निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में सीएम पद से हटाने की मांग उठ चली है। पंजाब कैबिनेट में मंत्री तृप्त सिंह बाजवा ने कहा कि कप्तान को अब बदल देना चाहिए। नहीं तो पार्टी राज्य में नहीं बचेगी। हम इस मुद्दे को लेकर सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि दूसरी बार पार्टी में सीएम को पद से हटाने की मांग जोर पकड़ रही है। अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अमरिंदर सिंह को हटाया जाएगा या नहीं। अभी हाल ही में पंजाब कांग्रेस विवाद को खत्म करने के लिए आलाकमान ने नवजोत सिद्धू को पार्टी की राज्य इकाई के चीफ के रूप में प्रमोशन कर दिया।
वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी बताया कि दिल्ली में हमें जब 3 सदस्यीय पैनल से मिलने के लिए बुलाया गया था तब पंजाब में सुखबीर बादल की बेअदबी जांच के लिए बुलाया था। लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चुनावी वादे पूरे नहीं होंगे। इसलिए हम कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे।