Amritpal Singh: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्थे चढ़ा अमृतपाल सिंह का गनमैन तजिंदर सिंह, होंगे बड़े खुलासे

अमृतपाल सिंह मामले में पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। अमृतपाल सिंह का सहयोगी तेजिंदर सिंह उर्फ​​ गोरखा बाबा को अरेस्ट कर लिया गया है।;

Update: 2023-03-23 10:08 GMT

खालिस्तान समर्थक और भगोड़ा अमृतपाल सिंह मामले में पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। अमृतपाल सिंह का सहयोगी तेजिंदर सिंह उर्फ​​ गोरखा बाबा को अरेस्ट कर लिया गया है। गोरखा बाबा खन्ना के मलौद थाने के मंगेवाल गांव का रहने वाले है। वह अधिकतर अमृतपाल के साथ ही रहा करता था। इसके साथ ही अजनाला केस में लवप्रीत तूफान को रिहा कराने के लिए हिंसक प्रदर्शन में भी वह नामजद है। गोरखा बाबा अमृतपाल सिंह का गनमैन हुआ करता था।

कुछ जिलों में इंटरनेट पर पाबंदियां हटी

पंजाब सरकार ने गुरुवार को तरनतारन और फिरोजपुर जिलों में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर लगी रोक की अवधि को शुक्रवार तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही अमृतसर में मोगा, संगरूर, अजनाला उप-संभाग और मोहाली के कुछ इलाकों में इन पाबंदियों को खत्म कर दिया गया है। पंजाब के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को 21 मार्च को फिर से शुरू कर दिया था।

पंजाब सरकार के गृह विभाग की ओर से सोमवार को एक आदेश जारी किया था। इस आदेश में तरन तारन और फिरोजपुर में जन सुरक्षा, हिंसा के किसी भी उकसावे को रोकने और शांति व्यवस्था को भंग होने से बचाने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक को बढ़ा दी थी।

अमृतपाल के 11 साथियों की रिमांड अवधि बढ़ी

खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह के 11 साथियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पंजाब पुलिस ने गुरुवार को दोपहर भारी सुरक्षा के बीच बाबा बकाला की अदालत में पेश किया। यहां कोर्ट ने सभी 11 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अमृतसर में आरोपियों के वकील शुक्रगुजार सिंह ने बताया कि अमृतपाल सिंह से जुड़े एक मामले में बाबा बकाला कोर्ट ने 11 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

Tags:    

Similar News