पंजाब: प्रोटेम स्पीकर डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर ने भगवंत मान समेत अन्य नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने एक विशाल समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद राज्य विधानसभा में एमएलए (MLA- विधायक) के सदस्य के रूप में शपथ ली।;

Update: 2022-03-17 06:54 GMT

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने एक विशाल समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद राज्य विधानसभा में एमएलए (MLA- विधायक) के सदस्य के रूप में शपथ ली। 

शपथ लेने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे लगाए। इनके अलावा पंजाब के नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर (Protem Speaker Dr Inderbir Singh Nijjar) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है।

बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने विधानसभा चुनावों में मिले भारी जनादेश के साथ जीत दर्ज की है। इसी के साथ आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद अब दूसरे राज्य में सत्ता में है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) हैं और वह पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं।

आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की है। राज्य में कांग्रेस (Congress), शिरोमणि अकाली-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन और अमरिंदर सिंह की लोक कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जैसी पार्टियों का आम आदमी पार्टी (आप) की लहर से सफाया हो गया।

Tags:    

Similar News