पंजाब: बर्खास्त मंत्री विजय सिंगला को भेजा पुलिस रिमांड पर, अब OSD को विजिलेंस विंग ने किया गिरफ्तार
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री रहे विजय सिंगला के ओएसडी प्रदीप कुमार को पुलिस की विजिलेंस विंग ने गिरफ्तार किया है।;
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला पर रिश्वत की शिकायतों के बाद बर्खास्त कर दिया। इसके बाद एबीसी की टीम में विजय सिंगला को गिरफ्तार किया और उसके बाद कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस पूरी घटना की बेच अब पुलिस ने स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगला को मोहाली पुलिस स्टेशन लाया गया। विजय सिंगला के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 8 के तहत प्राथमिकी संख्या 65 दर्ज की गई है। बाद में सिंगला को रावतेश इंद्रजीत सिंह की कोर्ट में पेश किया गया। अब सिंगला को 27 मई तक के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी प्रदीप कुमार को पंजाब पुलिस की विजिलेंस विंग ने गिरफ्तार किया है। मंत्री सिंगला और उनके ओएसडी की भ्रष्टाचार की प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस की एफआईआर को राजिंदर सिंह ने मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वह पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन में फेज 8 में ओवरसाइट इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। एक माह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला के ओएसडी प्रदीप कुमार ने उन्हें पंजाब भवन के कमरा नंबर 203 में बुलाया था। यहां मंत्री विजय सिंगला और ओएसडी प्रदीप कुमार मौजूद थे।
मंत्री सिंगला ने मुझसे कहा कि प्रदीप कुमार जो भी बोलेंगे, समझ लीजिए कि मैं बात कर रहा हूं। मैं जल्दी में हूं और जा रहा हूं। इसके बाद प्रदीप कुमार ने मुझे बताया कि आपकी तरफ से 41 करोड़ के निर्माण कार्य का आवंटन जारी कर दिया गया है। इसके अलावा मार्च माह में ठेकेदारों को 17 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। इस तरह कुल 58 करोड़ की राशि का 2 फीसदी कमीशन यानी 1.16 करोड़ रुपये मिला चाहिए। इसकी शिकायत सीएमओ में की गई थी।