उत्तराखंड में बीजेपी का बड़ा ऐलान: दोबारा सीएम बनेंगे पुष्कर सिंह धामी, जानें क्यों लगी नाम पर मुहर
अब उत्तराखंड के 12वें सीएम पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami) बनेंगे।;
उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सीएम चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म कर दिया है। अब उत्तराखंड के 12वें सीएम पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami) बनेंगे। सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर सर्वसम्मति बनी। 10 मार्च को आए विधानसभा चुनाव के बाद लगातार सीएम के चेहरे को लेकर मंथन हो रहा था।
Pushkar Singh Dhami elected leader of BJP legislative party in Uttarakhand, to continue as CM
— ANI Digital (@ani_digital) March 21, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/G4GtzLRP78#PushkarSinghDhami #Uttarakhand pic.twitter.com/GCnvqCB7rD
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे। उत्तराखंड में बीते 6 महीने में धामी ने गहरी छाप छोड़ी है। उत्तराखंड में बहुआयामी विकास करेंगे। पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुना गया है। मैं उन्हें बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य तेजी से प्रगति करेगा।
वहीं पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा पुष्कर सिंह धामी ने चौमुखी विकास किया है। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी पार्टी की बैठक के बाद सीएम के नाम की घोषणा की। सूत्रों ने बताया कि अब धामी 23 से 26 मार्च के बीच सीएम पद की शपथ लेंगे। साथ ही कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है।