किसानों को मिली बड़ी राहत, केंद्र सरकार ने रबी फसलों पर बढ़ाई MSP

देश भर में कृषि बिल को लेकर हो रहे हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। जानकारी मिल रही है कि केंद्र सरकार ने रबी फसलों पर मिल रही एमएसपी में बढ़ोत्तरी कर दी है।;

Update: 2020-09-21 14:22 GMT

देश भर में कृषि बिल को लेकर हो रहे हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। जानकारी मिल रही है कि केंद्र सरकार ने रबी फसलों पर मिल रही एमएसपी में बढ़ोत्तरी कर दी है। बता दें कि इस मामले में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एमएसपी की नई कीमत भी बता दी है।

नरेंद्र सिंह तोमर ने दी जानकारी

नरेंद्र सिंह तोमर ने रबी फसलों पर एमएसपी की बढ़ोत्तरी की जानकारी दी है। उन्होंने लोकसभा में इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि चना का एमएसपी 8.3% की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ाया गया है, रेपसीड और सरसों का एमएसपी 7% तक बढ़ाया गया है, गेहूं का एमएसपी 5.3% बढ़ाया गया है तथा जौ का एमएसपी 5.7% तक बढ़ाया गया है।

इसके साथ ही गेहूं में 50 रुपये की बढ़ोतरी, चना में 225 रुपये की बढ़ोतरी, मसूर में 300 रुपये की बढ़ोतरी, सरसों में 225 रुपये की बढ़ोतरी, जौ में 75 रुपये की बढ़ोतरी और कुसुम्भ में112 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

लोकतंत्र पर काला धब्बा

इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को लोकतंत्र की परिभाषा बताने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में उपसभापति के साथ किया गया व्यवहार क्षमा के योग्य नहीं है। यह लोकतंत्र पर काले धब्बे जैसा है।



Tags:    

Similar News