Sadbhavna Diwas: पूर्व पीएम राजीव गांधी की 77वीं जयंती आज, राहुल और प्रियंका ने ऐसे किया याद
पूर्व पीएम राजीव गांधी की जन्म जयंती पर आज देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पीएम मोदी ने भी ट्वीट करके भारत रत्न राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।;
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की 77वीं जन्म जयंती आज है। उनके बेटे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी समेत कई नेताओं ने वीरभूमि पहुंचकर पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी और देश के विकास में उनके योगदान को याद किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस की ओर से राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा गया कि हाशिए पर पड़े लोगों का उत्थान करना और अपने देश को गरीबी के दर्द से मुक्त करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है। हम एक साथ मिलकर ही उस राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं, जो हम बनना चाहते हैं।
बता दें कि पूर्व पीएम राजीव गांधी की जन्म जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज देशभर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं और रक्तदान शिविर समेत तमाम कार्यक्रम होते हैं।