राहुल-प्रियंका का भाजपा पर कटाक्ष, बोले- ड्रग्स शराब माफिया को संरक्षण कौन दे रहा, क्या गुजरात में कानून...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल किया है कि राज्य में ड्रग माफिया और शराब माफिया को पनाह देने वाली डबल इंजन सरकार में कौन लोग हैं।;

Update: 2022-08-01 10:24 GMT

गुजरात (Gujarat) को शराब (Alcohol) और नशीले पदार्थों के नशे ने बदनाम कर दिया है। गुजरात अब शराब और नशीले पदार्थों का अड्डा बन गया है। जिसके चलते अब गुजरात की भाजपा सरकार (BJP Government) विपक्षी दलों के निशाने पर गई है। गुजरात में पिछले एक महीने से मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं। 

राज्य में फिर केमिकल स्कैंडल के बाद ये विवाद फिर खड़ा हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल किया है कि राज्य में ड्रग माफिया और शराब माफिया को पनाह देने वाली डबल इंजन सरकार में कौन लोग हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में कानून का राज है या फिर माफिया की सरकार। इस मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने भी सवाल उठाए हैं।

राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर बरामद ड्रग्स

* 21 सितंबर- 3000 किलो- कीमत 21000 करोड़ रुपये

* 22 मई- 56 किलो- कीमत 500 करोड़ रुपये

* 22 जुलाई- 75 किलो- कीमत 375 करोड़ रुपये

डबल इंजन सरकार में बैठे कौन लोग हैं जो लगातार ड्रग्स-शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं? गुजरात के युवाओं को नशे में क्यों धकेला जा रहा है? राहुर गांधी ने कहा है कि कैसे एक बंदरगाह पर तीन बार नशीला पदार्थ मिलने के बावजूद एक ही बंदरगाह पर दवाएं लगातार उतर रही हैं। क्या गुजरात में कानून व्यवस्था मर चुकी है? माफिया को कानून का डर नहीं, क्या यह माफिया सरकार है? 

मीडिया में चुप्पी, सरकार में सुस्ती

वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि गुजरात में एक ही पोर्ट से 3 बार लगभग 22000 करोड़ का ड्रग्स बरामद हुआ। मीडिया में चुप्पी, सरकार में सुस्ती, सरकार की सारी एजेंसियां सन्नाटे में... भाजपा सरकार की नाक के नीचे से माफिया पूरे देश में ड्रग्स बांट रहे हैं। कानून व्यवस्था असहाय है या माफिया से मिलीभगत है?

Tags:    

Similar News