Power Crisis: अब बिजली संकट पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, उमर अब्दुल्ला ने भी घेरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।;
देश में एक बार फिर बिजली संकट को लेकर केंद्र सरकार को विपक्ष घेरता हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कई राज्यों में 8 घंटे तक बिजली की कटौती हो रही है। इमें जम्मू, महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं।
बिजली संकट को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि बिजली की मांग और कोयले की कमी के कारण पर सरकार को पहले ही चेताया था। बिजली कटौती से आमजन परेशान है। राज्यों में 8-8 घंटे बिजली काटी जा रही है। कोयले की आपूर्ति नहीं हो रही है। मैंने मोदी सरकार को चेतावनी दी थी कि बिजली की मांग के कारण कोयले के भंडार की कमी से देश को परेशानी होगी। लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी और लगातार कमी से इनकार करते रहे।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी बिजली संकट को लेकर कहा कि सिर्फ हिजाब की बात नहीं है, हमें कहा जा रहा है कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। ये हमे छेड़ने के लिए जानबूझकर किया जा रहा है। रमजान के वक्त बिजली नहीं रहती है, बाकी समय पर रहती है। आखिर क्यों, इफ्तार के दौरान बिजली काट हमे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।
बढ़ती गर्मी के साथ बिजली की मांग बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी ओर इसकी आपूर्ति में भारी कमी आ रही है। जिससे बिजली संकट बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, झारखंड समेत देश के कई राज्यों में बिजली की कटौती हो रही है। लोगों को काफी परेशानी हो रही है। देश में कोयले का स्टॉक केवल 26 फीसदी रह गय है।