राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा में हंगामे को बताया लोकतंत्र का चीरहरण, तेजस्वी ने भी बोला जोरदार हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ़ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह आरएसएस/बीजेपी-मय हो चुके हैं।;

Update: 2021-03-24 04:31 GMT

बिहार में मंगलवार को विधायकों को विधानसभा से उठा उठाकर ना सिर्फ फेंका गया बल्कि मारपीट भी की गई। यह जो हुआ वो लोकतंत्र के नाम पर धब्बा है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ़ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह आरएसएस/बीजेपी-मय हो चुके हैं। लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज़ उठाता रहेगा- हम नहीं डरते!



तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि तेरी तानाशाही और तेरे अत्याचार का हिसाब करेगा। आंदोलन में बहा लहू का एक एक कतरा इंसाफ़ करेगा। युवाओं की जवानी बर्बाद करने वाले, वक्त तेरा भी गणित ठीक करेगा। बेरोजगारों पर लाठियाँ चलाने वाले निर्दयी, समय युवाओं का भी आएगा।


तेजस्वी यादव ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि राजद विधायक को लोकतंत्र के मंदिर में सादे कपड़ों में मौजूद गुंडा सरकार के नरभक्षी शासकों के गुंडों ने इतना पीटा कि उन्हें स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में लेकर जाना पड़ा। वो कह रहे है कि ज़ालिम नीतीश जी हत्या करवा देंगे। वैसे भी मुख्यमंत्री को हत्या करने-कराने का पुराना अनुभव है।

Tags:    

Similar News