राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर श्रमिक ट्रेनों को लेकर लगाए गंभीर आरोप, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया पलटवार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस बार राहुल गांधी ने लॉकडाउन के दौरान चलाए गए श्रमिक स्पेशल पर तंज कसते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान भी सरकार मुनाफे के बारे में सोच रहे हैं।;
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस बार राहुल गांधी ने लॉकडाउन के दौरान चलाए गए श्रमिक स्पेशल पर तंज कसते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान भी सरकार मुनाफे के बारे में सोच रहे हैं। जिसके बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी को जवाब दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आपदा को मुनाफे में बदलकर केंद्र की मोदी सरकार पैसा कमा रही है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए। राहुल ने कहा कि ये सरकार गरीब विरोधी है।
राहुल गांधी के इस बयान के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पलटवार करते हुए ट्वीट कर लिखा कि देश को लूटने वाले ही सब्सिडी को मुनाफा बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे से ज्यादा पैसा स्पेशल को चलाने में लगाया है। अब लोग ये भी पूछ रहें हैं कि सोनिया जी के टिकट के पैसे देने के वादे का क्या हुआ।
बता दें कि राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन के वक्त प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए सरकार ने जो स्पेशल ट्रेनें चलाई थी। श्रमिक ट्रेनों से रेलवे को 428 करोड रुपए का फायदा हुआ था।
इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कोरोना और चीन को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मैंने कोरोना पर सरकार को चेतावनी दी। लेकिन मेरी बात को नजरअंदाज किया गया। अब भारत-चीन विवाद पर मेरी बात को अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने मोदी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ मोदी अपनी छवि अच्छी करने में लगे हुए हैं। जबकि देश की अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है।