राहुल गांधी बोले पूरे देश को धकेला जा रहा, मुझे थोड़ा सा धक्का लग गया तो क्या बड़ी बात है

राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश को धकेला जा रहा है, मारा जा रहा है, पीटा जा रहा है। मुझे थोड़ा सा धक्का लग गया तो क्या बड़ी बात है।;

Update: 2020-10-06 06:48 GMT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को पंजाब के पटियाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हाथरस जाते हुए हुई धक्का-मुक्की पर बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश को धकेला जा रहा है, मारा जा रहा है, पीटा जा रहा है। मुझे थोड़ा सा धक्का लग गया तो क्या बड़ी बात है। ऐसी सरकार है अगर हम खड़े होंगे तो धक्का लगेगा, लाठी लगेगी...ठीक है खा लेंगे धक्का क्या बड़ी बात है।

इसके अलावा राहुल गांधी ने आगे कहा कि ये जो कानून प्रधानमंत्री जी ने बनाए हैं, ये खेती के मौजूदा ढांचे, खाद्य सुरक्षा के मौजूदा ढांचे को नष्ट करने का तरीका है। ये किसानों पर आक्रमण है और इस आक्रमण को हम रोकेंगे और इन कानूनों के खिलाफ हम लड़ेंगे। 

मैं आज जो कहूंगा उसका भी मजाक उड़ाया जाएगा लेकिन 6 महीने बाद लोगों को समझ में आएगा। ये देश अपने युवाओं को रोज़गार नहीं दे पाएगा, नरेंद्र मोदी ने ढांचा तोड़ दिया है। अब नरेंद्र मोदी खेती के ढांचे को तोड़ने जा रहे हैं, अगर खेती के ढांचे को तोड़ दिया तो एक तरफ रोज़गार नहीं मिलेगा और दूसरी तरफ भोजन नहीं मिलेगा।

राहुल गांधी ने आगे कहा, मेरे ट्रैक्टर पर कुशन लगा था तो नैरेटिव बदलने की कोशिश हुई, लेकिन पीएम ने 8000 करोड़ का जहाज अपने लिए खरीदा, उसमें बैठने के लिए कुशन नहीं 50 पलंग होंगे, उस पर कोई बात नहीं। 

पहले नोटबंदी हुई, तो गरीब जनता पर हमला हुआ। फिर जीएसटी आई, तो कारोबारियों पर हमला हुआ। अब अचानक लॉकडाउन लागू कर दिया, तो गरीब सड़क पर मर गया। जब मैंने कोरोना पर अपनी बात रखी, तो मेरे मजाक उड़ाया गया। एक व्यक्ति ने कहा कि 20-21 दिनों में कोरोना से लड़ाई खत्म हो जाएगी। लेकिन, उन्हें नहीं पता कि कोरोना क्या चीज है?

राहुल गांधी ने चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भारत की 1200 स्क्वायर किमी जमीन चीन ने ले ली है। चीन को यह बात मालूम है कि मोदी सिर्फ अपनी छवि बचाने में लगे हुए हैं। ये लोग भारत माता की बात करते हैं। लेकिन, भारत माता की जमीन ही चीन को दे दी। पीएम मोदी पत्रकारों और चीन दोनों से ही डरते हैं। 

Tags:    

Similar News