राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, बोले युवा राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस माने को मजबूर

भारत के युवा आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाने पर मजबूर हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से आज एक ट्वीट किया है।;

Update: 2020-09-17 07:40 GMT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को बेरोजगारी को लेकर घेरा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि भारत के युवा आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाने पर मजबूर हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से आज एक ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने लिखा कि देश का युवा आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाने पर मजबूर है। रोज़गार सम्मान है। सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी? इसी के साथ राहुल गांधी ने एक खबर भी पोस्ट की है। जिसमें बताया गया है कि कौन से राज्य बेरोजगारी में कितने नंबर पर है। पोस्ट की गई खबर में लिखा है, एक करोड़ लोग नौकरी मांग रहे हैं लेकिन और उपलब्ध है महज 1.77 लाख।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार को ट्वीट कर घेरा। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए।

▪️21 दिन में कोरोना को हरायेंगे

▪️आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा

▪️20 लाख करोड़ का पैकेज

▪️आत्मनिर्भर बनो

▪️सीमा में कोई नहीं घुसा

▪️स्थिति संभली हुई है

लेकिन एक सच भी था:

आपदा में 'अवसर' #PMCares 

Tags:    

Similar News