Bharat Jodo Yatra के दौरान जस्टिस फॉर अंकिता के लगे नारे, राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित वनंत्रा रिजार्ट की रिस्पेशनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के मलप्पुरम के पांडिक्कड में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी अंकित भंडारी हत्याकांड को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला। पढ़िये रिपोर्ट...;
उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित वनंत्रा रिजार्ट की रिस्पेशनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) को लेकर सियासत (Politics) गरमाती जा रही है। आज कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केरल (Kerala) के मलप्पुरम के पांडिक्कड में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान भी अंकित भंडारी हत्याकांड को लेकर बीजेपी (BJP) पर तीखा हमला बोला। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि महिलाएं कांग्रेस के शासन में खुद को कितना सुरक्षित महसूस करती थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं नहीं जानता कि आप लोगों को उत्तराखंड की घटना के बारे में पता है कि नहीं। भाजपा के एक नेता का बेटा, जो होटल चलाता है, वो एक लड़की को देह व्यापार में जाने के लिए मजबूर कर रहा था। ऐसे मैसेज भी हैं, जिसमें लड़की इसके लिए मना कर रही थी। जब लड़की ने मना किया तो उसका मृत शरीर एक नदी में पाया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा इसी तरह देश की महिलाओं के प्रति व्यवहार करती है।
हमें शक्ति एकत्रित करनी होगी
राहुल गांधी ने कहा कि कुछ लोग हैं, जो देश को बांटना चाहते हैं। अगर हम भीड़ की तरफ देखें तो बहुत लोग हैं, जिनमें प्रतिभा है। अगर हम इस भीड़ की शक्ति को एकत्रित कर दें तो हम उनसे स्कूल, शहर आदि बनवा सकते हैं। अगर सोचिए कि भीड़ को बांट दिया जाए तो भीड़ में मौजूद हर शख्स एक दूसरे को मारने पीटने लग जाए तो क्या हम इस भीड़ की प्रतिभा का फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह सोचना होगा और एकत्रित होना होगा। कांग्रेस बांटने का नहीं बल्कि एक दूसरे को जोड़ने का काम करती है।
जस्टिस फॉर अंकिता के लगाए नारे
भारत जोड़ो यात्रा के 20वें दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जस्टिस फॉर अंकिता के नारे लगाए। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा उन्होंने भारत से जो वादा किया है, उसे पूरा करने के लिए आज मलप्पुरम में यात्रा शुरू हो गई है। आज भी लोग हाथों में कांग्रेस का झंडा थामे पूरे जोश के साथ रैली को आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।