राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- जनता के प्राण जाएं पर PM की टैक्स वसूली ना जाए!, जानें पूरा मामला

बीते शुक्रवार को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीन की खरीद पर लगने वाली जीएसटी को माफ करने की मांग की थी।;

Update: 2021-05-08 06:59 GMT

देश में कोरोना वायरस महामारी के बीच वैक्सीन की कीमतों के बाद अब उस पर लगने वाले टैक्स को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। बीते शुक्रवार को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीन की खरीद पर लगने वाली जीएसटी को माफ करने की मांग की थी। 

लेकिन अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टैक्स वसूलने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने लिखा है कि जनता के प्राण जाए पर पीएम की टैक्स वसूली ना जाए। राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ हैशटैग जीएसटी का भी इस्तेमाल किया है। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने विदेशों से आने वाली कोरोना वैक्सीन पर तो जीएसटी हटा दी है। लेकिन देश के भीतर ही कोरोना वैक्सीन की खरीद पर अब भी जीएसटी लिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीन पर 5 प्रतिशत जीएसटी लिया जा रहा है। 

केंद्र सरकार से नहीं हो पाएगा?

राहुल गांधी ने कोरोना वायरस महामारी से देशवासियों को बचाने को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था। साथ हो मोदी सरकार पर भी निशाना साधा था। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि देशवासियों को बचाने के लिए ज़रूरी है:-

* बड़े स्तर पर वैक्सीन

* सही आँकड़ों व नए कोरोना स्ट्रेन का विश्लेषण

* कमज़ोर वर्गों को आर्थिक सहायता

दुर्भाग्य से, केंद्र सरकार साबित करती जा रही है कि ये उनसे ना हो पाएगा!

Tags:    

Similar News