राजस्थान पर 'राज' करने के लिए पाताल तक गिर गए 'माननीय', किसी ने विरोधी को जेबकतरा कहा, किसी ने दूल्हा बताकर कसा तंज

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में केवल दो दिन शेष बचे हैं, लिहाजा राजनीतिक दलों ने अपने विरोधियों पर हमला तेज कर दिया है। दुखद पहलु ये है कि विरोधियों पर हमला करने के लिए कई नेता शब्दों का चयन नहीं कर सके। हालात यहां से समझ सकते हैं कि बड़े नेता भी शब्दों की मर्यादा भूल गए हैं। किस नेता ने क्या कहा, पढ़िये ये रिपोर्ट...;

Update: 2023-11-22 12:09 GMT

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करके प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने की चाह रखने वाले नेता अपने विरोधियों पर प्रहार करने की होड़ में पाताल तक गिरे जा रहे हैं। कोई अपने विरोधी की तुलना जेबकतरे से कर रहा है, वहीं कोई नेता अपने विरोधी को बिना बारात का दूल्हा बताकर तंज कस रहा है। सब को लग रहा है कि जिसकी जुबान जितनी जहरीली होगी, उतनी ही मात्रा में वोट आएंगे। वार और पलटवार की इस लड़ाई में जनता का समर्थन किसे मिला, ये तीन दिसंबर को आने वाले नतीजे से स्पष्ट हो पाएगा। बहरहाल बताते हैं कि आज नेताओं ने अपने विरोधियों पर निशाना साधने के लिए किन-किन शब्दों का चयन किया।

पीएम मोदी, शाह और अडाणी के लिए जेबकतरे शब्द का हुआ इस्तेमाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज राजस्थान के भरतपुर के नदबई में जनसभा को संबोधित करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया। प्रहार करने के चक्कर में उन्होंने प्रधानमंत्री की तुलना जेबकतरे से कर दी। यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने इस तरह के शब्द का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कल भी प्रधानमंत्री मोदी के लिए इसी तरह के शब्द का इस्तेमाल किया था। तब उन्होंने पीएम मोदी के साथ ही उद्योगपति अडाणी की तुलना जेबकतरे से की थी। आज राहुल गांधी एक कदम और आगे बढ़ गए। यहां उन्होंने पीएम मोदी और अडाणी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी अपने निशाने पर ले लिया। नीचे सुनिये राहुल गांधी ने आज की रैली में क्या कहा...

राहुल गांधी को दूल्हा बताकर कसा तंज 

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी आज मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी को दूल्हा बताकर तंज कस दिया। उन्होंने कहा कि हम अमेठी नहीं गए तो राहुल गांधी वहां हार गए, अगर हम जाते तो क्या होता। उन्होंने कहा कि वायनाड में राहुल गांधी को 35 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिला, जिससे वे जीत गए। कांग्रेस मुस्लिमों पर एकाधिकार चाहती है। हम अल्पसंख्यकों के अधिकारों की बात करते हैं तो कांग्रेस पार्टी को हमसे परेशानी होती है। 

बता दें कि इंडिया गठबंधन की बैठक में लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी से कहा था कि आप दूल्हा बनिये, हम सब बाराती जाएंगे। लालू यादव के इस बयान का संकेत माना जा रहा था कि राहुल गांधी इंडिया महागठबंधन का नेतृत्व करेंगे। अब ओवैसी ने जिस तरह दूल्हे शब्द का जिक्र करते हुए उनकी अमेठी में हुई हार का हार पर बयान दिया है, उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस से भाईजान खासे नाराज हैं। 

पीएम ने सीएम को जादूगर कहा तो बौखला गए गहलोत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम अशोक गहलोत के लिए जादूगर शब्द का इस्तेमाल करके प्रहार किया था, जिस पर मुख्यमंत्री भड़क गए। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति में विरोधियों को प्रहार करने के लिए शब्दों का चयन सोच समझकर करना चाहिए। हालांकि ये बात अलग है कि राहुल गांधी ने जिस तरह से प्रधानमंत्री के लिए अपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया, उसका खंडन करने का साहस कांग्रेस के किसी नेता में नहीं है।

3 दिसंबर को पता चलेगा किसे मिलेगा जनता का साथ 

चुनावी रण में एक-दूसरे के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के ऐसे कई अन्य उदाहरण हैं। हर किसी को लग रहा है कि जितना आक्रामण तीखा होगा, सामने वाले की उतनी बुरी शिकस्त होगी। बहरहाल, जरूरी ये है कि जनता किसे चुनेगी क्योंकि जनता ही सर्वोपरि होती है, जो सरकार का निर्धारण करती है। चूंकि राजस्थान विधानसभा चुनाव का नतीजा 3 दिसंबर को आएगा, लिहाजा तब तक इंतजार करना होगा कि इस महायुद्ध में बीजेपी और कांग्रेस में से किसे जीत मिलेगी और किसे पराज्य। 

Tags:    

Similar News