राहुल गांधी सरकार तक पहुंचाएंगे स्टूडेंट्स की आवाज, शुरू किया ऑनलाइन कैंपेन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने टि्वटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज़ जोड़िए।;
कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में कोरोना वायरस के चलते नीट और जेईई की परीक्षाओं का विरोध कर रहे छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं। राहुल गांधी ने छात्रों के समर्थन में एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है। राहुल गांधी ने इस अभियान से जुड़ने के लिए छात्रों से अनुरोध किया है। राहुल गांधी का कहना है कि इस अभियान के जरिए छात्रों की मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने टि्वटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज़ जोड़िए। आइए, सरकार से छात्रों की बात सुनने की मांग करें।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस राज्य और जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी। बताया जा रहा है, सोशल मीडिया तक हल्ला बोला जाएगा और जेईई- और नीट की परीक्षा को डालने की अपील की जाएगी।
बता दें कि आज नीट और जेईई परीक्षा को 6 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड, महाराष्ट्र और राजस्थान सरकारों के मंत्रियों ने अदालत के 17 अगस्त के आदेश की समीक्षा करने और सितंबर में होने वाली जेईई-नीट की परीक्षा को टालने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि 6 राज्यों के मंत्रियों ये याचिका एक साथ अपने निजी हैसियत से दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि सरकार करोना वायरस महामारी की वजह से अभी परीक्षा कराने कि स्थिति में नहीं है। परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को कोरोना वायरस भी हो सकता है और यह फैल भी सकता है।