Manipur Violence: मणिपुर जाएंगे Rahul Gandhi, 29-30 जून को रिलीफ कैंप का करेंगे दौरा
Manipur Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर दौरे पर जाएंगे। Rahul Gandhi मणिपुर में 29 और 30 जून रहेंगे। इस दौरान वह रिलीफ कैंप का भी दौरा करेंगे।;
Manipur Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर दौरे (Rahul Gandhi Manipur Visit) पर जाएंगे। Rahul Gandhi मणिपुर में 29 और 30 जून रहेंगे। इस दौरान वह रिलीफ कैंप का भी दौरा करेंगे। बता दें कि बीते दो महीने से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिन के लिए पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करेंगे।
इस संबंध में जानकारी कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी है। कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट करते हुए बताया कि राहुल गांधी 29 से 30 जून को मणिपुर के दौरे पर होंगे। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि राहुल गांधी इस दौरान रिलीफ कैंप का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि वह इम्फाल और चुराचांदपुर में रहेंगे। इसके अलावा सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी करेंगे।
कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा कि मणिपुर लगभग दो महीने से जल रहा है और उसे एक उपचारात्मक स्पर्श की सख्त जरूरत है। ताकि समाज संघर्ष से शांति की ओर बढ़ सके। यह एक मानवीय त्रासदी है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम नफरत की नहीं, बल्कि प्यार की ताकत बनें।
मणिपुर में तीन मई से हिंसा लगातार की खबरे सामने आ रही हैं। इसके बाद से विपक्ष लगातार मणिपुर की स्थिति को लेकर बड़ा सवाल उठा रहा है। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। विपक्षी पार्टियों ने विदेश दौरे से पहले पीएम मोदी से भी मिलने के समय मांगा था और मिलकर मणिपुर की स्थिति पर ज्ञापन जारी किया था। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिनों विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने सभी दलों की बात सुनी और मणिपुर के हालात जल्द सामान्य होने का आश्वासन दिलाया था।