राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा - अभी युवाओं के सुरक्षित भविष्य की कोई उम्मीद नहीं
राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि इस वक्त युवाओं के सुरक्षित भविष्य की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।;
राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि इस वक्त युवाओं के सुरक्षित भविष्य की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। बता दें कि अपने ट्वीट में उन्होंने यूनिलीवर कंपनी के ग्लोबल सीईओ एलन जोप के बयान को अटैच किया है।
राहुल गांधी ने कही ये बात
राहुल गांधी ने कहा कि भारत के सबसे बड़े नियोक्ता (Employers) अभी भी इंतजार कर रहे हैं कि कब कोरोना वायरस के मामले कम हों। इसलिए फिलहाल तो युवाओं के लिए रोजगार और सुरक्षित भविष्य की कोई उम्मीद नहीं है। ये मोदी सरकार के अचानक और अनियोजित लॉकडाउन का ही नतीजा है कि भारत की अर्थव्यवस्था इतनी खराब हो गई है।
इससे पहले भी केंद्र सरकार पर साधा था निशाना
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा था कि कोविड के ख़िलाफ़ मोदी सरकार की 'सुनियोजित लड़ाई' ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया:
1. GDP में 24% की ऐतिहासिक कमी
2. 12 करोड़ नौकरियाँ खोयीं
3. 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त तनावग्रस्त क़र्ज़
4. विश्व में कोविड के सर्वाधिक दैनिक केस-मौतें
लेकिन GOI व मीडिया कहें 'सब चंगा सी'।
कोविड के ख़िलाफ़ मोदी सरकार की 'सुनियोजित लड़ाई' ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 12, 2020
1. GDP में 24% की ऐतिहासिक कमी
2. 12 करोड़ नौकरियाँ खोयीं
3. 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त तनावग्रस्त क़र्ज़
4. विश्व में कोविड के सर्वाधिक दैनिक केस-मौतें
लेकिन GOI व मीडिया कहें 'सब चंगा सी'।