चाबहार रेल प्रॉजेक्ट पर राहुल गांधी बोले- भारत की वैश्विक रणनीति की उड़ रही धज्जियां, सरकार को पता नहीं क्या है करना
भारत को ईरान ने चाबहार रेल परियोजना से बाहर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस निर्णय के पीछे भारत सरकार द्वारा प्रोजेक्ट की फंडिंग में देरी का कारण बताया है। ईरान का कहना है कि वह इस इस परियोजना को अकेला ही पूरा करेगा।;
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को ईरान के द्वारा भारत को चाबहार से जाहेदान तक की महत्वपूर्ण रेल परियोजना से बाहर करने पर प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने लिखा कि भारत की वैश्विक रणनीति की धज्जियां उड़ रही हैं। हम हर जगह, पावर और सम्मान खो रहे हैं। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार को पता नहीं है कि क्या करना है?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत को ईरान ने चाबहार रेल परियोजना से बाहर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस निर्णय के पीछे भारत सरकार द्वारा प्रोजेक्ट की फंडिंग में देरी का कारण बताया है। ईरान का कहना है कि वह इस इस परियोजना को अकेला ही पूरा करेगा।
लेकिन इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो आने वालों दिनों में ईरान और चीन के बीच 400 बिलियन डॉलर की एक बड़ी डील हो सकती है। माना जा रहा है कि इसी डील के चलते चीन के दबाव में ईरान ने चाबहार परियोजना से भारत को बाहर कर दिया है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा था। राहुल गांधी ने एक न्यूज वेबसाइट के कार्यक्रम में हुई बातचीत का लिंक ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि ऐसा क्या हुआ कि मोदी जी के रहते भारत माता की पवित्र ज़मीन को चीन ने छीन लिया।