Rahul Gandhi: सदस्यता बहाल होने के बाद पहली बार वायनाड जाएंगे राहुल, 12 और 13 अगस्त को करेंगे दौरा

Rahul Gandhi: सांसदी लौटने के बाद राहुल गांधी ने अपने पहले दौरे का ऐलान कर दिया है। राहुल 12 और 13 अगस्त को वायनाड दौरे पर जाने वाले हैं। इसकी जानकारी कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने दी है।;

Update: 2023-08-08 08:38 GMT

Rahul Gandhi: सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी 12 और 13 अगस्त को वायनाड (Wayanad) दौरे पर जाने वाले हैं। इसकी जानकारी कांग्रेस नेता वेणुगोपाल (Venugopal) ने दी है। सांसदी वापस मिलने के बाद यह राहुल गांधी का पहला दौरा होने वाला है। बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद हैं। इससे वायनाड के लोगों में और कांग्रेस खेमें खुशी की लहर है। राहुल को सांसदी वापस मिलने के बाद वायनाड के लोग काफी खुश हुए थे। उन्होंने ढोल नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ खुशियां मनाई थी। लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां भी खिलाई थी।

बता दें कि मोदी सरनेम मानहानि मामले में 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सूरत कोर्ट और गुजरात हाई कोर्ट से कहा कि आपने किस आधार पर राहुल को अधिकतम सजा दे दी। इसके साथ ही कोर्ट ने राहुल की सजा पर रोक लगा दी और राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हो गई। सदस्यता बहाल के बाद राहुल ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आज न कल ये होना ही था। वहीं, खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि आज बहुत ही खुशी का दिन है। आज लोकतंत्र और संविधान की जीत हुई है। मैं सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करता हूं।

इसके साथ ही राहुल ने कहा था कि मेरा रास्ता साफ है। मेरे मन में स्पष्टता है कि मुझे क्या करना है और मेरा काम क्या है। मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमारी मदद की। मैं लोगों को उनके प्यार और समर्थन के लिए भी धन्यवाद देता हूं।

ये भी पढ़ें...Rahul Gandhi आज अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की करेंगे शुरुआत, PM भी 10 अगस्त को देंगे जवाब

Tags:    

Similar News