Amit Shah पर टिप्पणी करने को लेकर Rahul Gandhi को समन, इस दिन कोर्ट में पेश होने का आदेश

Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया गया है। इससे पहले भी कोर्ट ने उन्हें पेश होने का निर्देश दिया था।;

Update: 2023-12-16 14:48 GMT

Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया गया है। इस संबंध में आज शनिवार को राहुल गांधी के खिलाफ एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। एमपी-एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 6 जनवरी को एक मामले में तलब किया है, जिसमें उन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कुछ टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है।

राहुल गांधी पर लगे ये आरोप

यह मामला 4 अगस्त, 2018 को भारतीय जनता पार्टी नेता विजय मिश्रा द्वारा दायर एक मुकदमे से उपजा है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। इस मामले में कोर्ट ने पहले भी पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए।

इस संबंध में विजय मिश्रा के वकील संतोष पांडे ने कहा कि सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को 16 दिसंबर को तलब किया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। उन्होंने कहा कि 18 नवंबर को न्यायाधीश योगेश यादव ने बहस के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया और अगली सुनवाई 27 नवंबर के लिए तय कर दी और गांधी को 16 दिसंबर को पेश होने के लिए बुलाया था।

यह भी पढ़ें :- Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा चूक मामले में Rahul Gandhi के बयान पर BJP का पलटवार, कहा...

राहुल गांधी पर आरोप है कि कर्नाटक चुनाव के दौरान 8 मई, 2018 को बेंगलुरु में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा था कि बीजेपी जो ईमानदारी व स्वच्छता की राजनीति करती है, उसका राष्ट्रीय अध्यक्ष एक हत्या अभियुक्त है। राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा 4 अगस्त, 2018 को दायर किया गया था।

बता दें कि इससे पहले एक मानहानि मामले के चलते राहुल गांधी को अपनी संसद की सदस्यता गंवानी पड़ी थी, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद उनकी सदस्यता बहाल कर दी गई थी। 

Tags:    

Similar News