राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, बोले- गैस डीजल और पेट्रोल की कीमतों पर लगाया गया लॉकडाउन हटा लिया गया, जानें और क्या कहा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि गैस, डीज़ल और पेट्रोल के दामों पर लगा ‘Lockdown’ हट गया है।;

Update: 2022-03-22 09:20 GMT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पेट्रोल-डीजल (petrol, diesel) और घरेलू रसोई गैस (domestic cooking gas) की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमतों पर लगाया गया 'लॉकडाउन' हटा लिया गया है। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि गैस, डीज़ल और पेट्रोल के दामों पर लगा 'Lockdown' हट गया है। अब सरकार लगातार क़ीमतों का 'Vikas' करेगी। महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए, तो वो कहेंगे #ThaliBajao (थाली बजाओ)।

बता दें कि पेट्रोल-डीजल और घरेलू रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर राहुल गांधी के अलावा पार्टी के कई नेताओं ने केंद्र सरकार की आलोचना की है। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, हमने कहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद ईंधन की कीमतों में अत्यधिक वृद्धि होगी, हम सही साबित हुए हैं। मोदी सरकार गरीबों को लूटने में जरा भी हिचक नहीं रही है। हम लोकसभा के बाहर और अंदर आम लोगों के लिए इसके खिलाफ खड़े होंगे।

कांग्रेस नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि करके मोदी सरकार गरीबों को लूटकर 10,000 करोड़ रुपये का पैसा कमा रही है। कई लोगों का कहना है कि यूक्रेन-रूस संकट के कारण कीमतें बढ़ रही हैं, लेकिन पेट्रोलियम मंत्री के अनुसार, हमने रूस से 1 प्रतिशत तक कच्चा तेल नहीं खरीदा।

पेट्रोल-डीजल पर 80 पैसे और रसोई गैस पर 50 रुपये बढ़े

जानकारी के लिए बता दें कि करीब 137 दिनों के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की है। वहीं घरेलू रसोई गैस एलपीजी की दरों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई।

Tags:    

Similar News