G-20 Summit 2023: राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- मेहमानों से भारत की हकीकत छिपाने की जरूरत नहीं

G-20 Summit 2023: भारत की राजधानी नई दिल्ली में भारत मंडपम में आज जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेल्जियम से भी केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी मेहमानों से कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं है।;

Update: 2023-09-09 09:53 GMT

G-20 Summit India: भारत की राजधानी नई दिल्ली में भारत मंडपम में आज जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर के तमाम दिग्गजों का स्वागत किया। वहीं, कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने जी-20 समिट के पहले दिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विदेशी मेहमानों से भारत की वास्तविकता को छिपाने की कोई जरूरत नहीं है।

राहुल गांधी ने बोला हमला

राहुल गांधी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि भारत सरकार हमारे गरीब लोगों और जानवरों को छुपा रही है। कांग्रेस ने जी-20 के कई पहलुओं पर सरकार पर अपना हमला जारी रखा है। इसमें राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मुद्दा राजधानी के गरीबों को छिपाना है। पार्टी ने पहले दिल्ली के वसंत विहार की एक झुग्गी बस्ती कुली कैंप का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले सार्वजनिक जगहों को छिपा दिया गया था।

कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि कई सड़क से कुत्तों को बेरहमी से उनकी गर्दन से घसीटा गया और पिंजरे में डाल दिया गया क्योंकि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय नेताओं की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार थी।  साथ ही, वीडियो में कहा गया कि उन्हें खाने और पानी से भी दूर किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि यह जरूरी है कि हम ऐसी कार्रवाई के खिलाफ अपनी आवाज उठानी चाहिए और इन बेजुबान जानवरों के लिए सरकार से न्याय की मांग करनी चाहिए।

जयराम रमेश ने भी मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जी20 व्यवस्था में कई खामियां बताईं हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी से सवाल पूछने की इजाजत नहीं दी है। जयराम रमेश ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन की टीम का कहना है कि काफी आग्रह के बावजूद भारत ने उनकी द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया को उनसे और प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी है। राष्ट्रपति बाइडेन अब 11 सितंबर को वियतनाम में अपने साथ आए मीडिया से सवाल लेंगे। 

Tags:    

Similar News