सोनिया गांधी के बाद राहुल ने भी फेसबुक पर उठाए सवाल, ट्वीट कर लिखा- meta worse for democracy
सोनिया गांधी के द्वारा सोशल मीडिया के मुद्दे पर उठाए गए सवाल के बाद पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि फेसबुक लोकतंत्र के लिए और भी खराब है।;
संसद सत्र (Parliament) के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पॉलिटिकल नैरेटिव सेट करने का मुद्दा उठाया। इसके बाद सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट कर फेसबुक को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। सोनिया गांधी ने सदन में सोशल मीडिया के व्यवस्थित प्रभाव और हस्तक्षेप को खत्म करने की अपील की।
पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आरोप लगाया कि फेसबुक लोकतंत्र के लिए खराब है। उन्होंने फेसबुक पर कुछ अंतर्राष्ट्रीय मीडिया समूहों की खबर साझा कर फेसबुक पर तंज कसते हुए meta worse for democracy लिखा यानी मेटा लोकतंत्र के लिए और भी खराब है। साथ ही एक GIF वीडियो शेयर किया।
Meta-worse for democracy. pic.twitter.com/61n0wFj6gQ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 16, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को लोकसभा में सांसद सोनिया गांधी ने प्रश्नकाल के दौरान चुनावी राजनीति में फेसबुक और कुछ अन्य सोशल मीडिया कंपनियों के हस्तक्षेप का मुद्दा उठाया। साथ ही इसे खत्म करने की अपील भी की। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से सत्तारूढ़ दल की मिलीभगत से फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ा जा रहा है। यह आने वाले दिनों में लोकतंत्र के लिए खतरा है। बड़े-बड़े औद्योगिक समूहों और सरकार के बीच मिलीभगत है।
सदन में कांग्रेस अध्यक्ष ने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया समाचार अल जजीरा की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस मीडिया समूह की रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक पर प्रतिनिधि विज्ञापनदाता कैसे शिकंजा कस रखा है। ऐसे ही हमारे देश के चुनावों में भी ऐसा ही दिखता है। कानूनों को दरकिनार किया जा रहा है। फेसबुक के ही नियम तोड़े जा रहे हैं। ऐसे में सरकार के खिलाफ बोलने वालों की आवाज को दबाया जा रहा है।